ads header

Breaking News

फिर शुरू हुए ग्वाल मंगरा तालाब से जलकुम्भी निकालने का कार्य

 छतरपुर। कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देशन में नगर पालिका सीएमओ ओमपाल भदौरिया के द्वारा शहर के तालाबों साफ सफाई  एवं जलकुंभी निकालने  का कार्य किया जा रहा है। पिछले कुछ दिन पहले ठेकेदारों के बिल पास न होने के कारण तालाब की सफाई एवं जलकुंभी निकलने का कार्य रोक दिया था। कलेक्टर संदीप जीआर ने रुके हुए बिल पास करते हुए नगर पालिका सीएमओ ओमपाल भदौरिया एवं इंजीनियर महेंद्र पटेल को जल्द ही तालाब की जलकुम्भी निकवाने के दिये निर्देश दिए। मीडिया से बात करते हो इंजीनियर महेंद्र पटेल ने बताया तालाब कि जलकुंभी निकलने का कार्य शुरू हो चुका है। 



No comments