ads header

Breaking News

त्योहारों को सद्भावना से मानने बिजावर में हुई शांति समिति की बैठक

 आगामी त्योहारों एवं पर्वो जिसमें श्रीरामनवमी, हनुमान जयंती, महावीर जयंती, अम्बेडकर जयंती, रमजान, गुड फ्राईडे, ईस्टर इत्यादि को ध्यान मे रखते हुए शुक्रवार को थाना बिजावर में शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्रीय विधायक श्री राजेश शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री विक्रम सिंह, एसडीएम बिजावर श्री राहुल सिलाडिया, एसडीओपी बिजावर श्री शशांक जैन सहित पत्रकार बंधु एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। बैठक में आगामी त्यौहारो को सद्भाव एवं आपसी समन्वय से मनाने के संबंध में चर्चा की गई एवं समस्त नगरवासियों से सद्भावना के साथ त्योहारों को मनाने की अपील की गई।  बैठक के उपरांत एएसपी के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ नगर में शान्ति मार्च निकाला गया।


No comments