कलेक्टर के भ्रमण का सकारात्मक प्रभाव बुनियादी सुविधाओं से जुड़े कार्य हुए शुरू
कलेक्टर श्री संदीप जी आर के ग्रामीण क्षेत्र में किये गए भ्रमण के बाद बुनियादी सुविधाओं से जुड़े कार्य और उससे जुड़ी सकारात्मक एक्टिविटी होने लगी है।
पंचायत दिवस के अवसर पर एसडीएम बिजावर श्री राहुल सिलाड़िया ने खंड स्तरीय अधिकारियों के साथ ग्रामीण क्षेत्र भरगुवां में समाज को जोड़ कर समग्र स्वछता से जुड़े कार्य शुरू किये।
भरगुवां ग्राम की गलियों से प्लास्टिक सहित कचरे साफ किये गए, खास बात यह रही की कलेक्टर की अपील पर समाज आगे आया है। सभी ने मिलकर नालियों की सफाई की तो नालियों के पानी की निकासी के लिए शोक पिट के गड्ढे बनाना शुरू किया, कुएं के गहरीकण सहित जाली लगाने से जुड़े कार्य शुरू किये गए। इसी तरह ग्राम के हैंडपंप को सुचारु बनाने के लिए सुधार कार्य भी शुरू कराये गए।
कलेक्टर के भ्रमण और दिए गए निर्देश के बाद समाहित समाज के हितों से जुड़े कार्य होना शुरू हुए। पंचायत दिवस पर बिजावर ब्लॉक के ग्राम भरगुवां में समाज की अगुवाई में अधिकारी-कर्मचारी ने किया श्रम दान और की सफाई। इस दौरान सीईओ जनपद श्री अखिलेश उपाध्याय, सीडीपीओ श्री राजकुमार बागरी उपस्थित र
No comments