ads header

Breaking News

एजुकेशन ऑन व्हील्स" के दूसरे वाहन का सफर शुरू

 हमें यह जानकारी देते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि कम्प्यूटर शिक्षा के अत्याधुनिक उपकरणों से युक्त "एजुकेशन ऑन व्हील्स" के दूसरे वाहन ने श्री सम्मेद शिखरजी (पारसनाथ) के 15 किलोमीटर के दायरे में अपनी सेवा शुरू कर दी है। इस 20 सीटों वाले वाहन में उपलब्ध लैपटॉप, स्मार्ट टीवी जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं से ग्रामीण क्षेत्रों में वंचित विद्यार्थियों को कम्प्यूटर शिक्षा प्रदान की जा रही है। यह सिद्धायतन (लॉर्ड पार्श्वनाथ फाउंडेशन) के संस्थापक ट्रस्टी संतोष-ललिता, अरिहंत-सोनी जैन सेठी की एक महत्वपूर्ण पहल है। इस नये "एजुकेशन ऑन व्हील्स" का उद्घाटन जीतो जेएटीएफ के पूर्व चेयरमैन श्री पृथ्वीराज कोठारी द्वारा उनके परिजनों की उपस्थिति में श्री सम्मेद शिखऱजी में किया गया। इसमें, विद्यार्थियों को आई.आई.टी बॉम्बे द्वारा प्रदत्त पाठ्यक्रम सामग्री के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाता है और उसी के अनुसार ऑनलाइन परीक्षा भी ली जाती है। दूरदराज के गांवों के 600 से अधिक छात्रों को प्रत्येक वाहन के माध्यम से आई.आई.टी बॉम्बे से 'मेरिट सर्टिफिकेट ऑफ कम्प्यूटर प्रोफिशिएंसी' प्राप्त होता है।

https://www.facebook.com/siddhayatan.madhuban/


अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें:

विकास कासलीवाल

📲 +91 9331207999

नेहा जैन 

📲 +91 7603029515

वर्षा जैन

📲 +91 9007559023


No comments