जिला चिकित्सालय के सामने पड़े मैदान पर बनेगा विशाल पार्क: कलेक्टर
छतरपुर कलेक्टर संदीप जीआर ने बताया कि जिला चिकित्सालय के सामने पड़े मैदान को एक बड़े पार्क में डेव्लप किया जाएगा। जिससे जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीज के परिवारजनों को गार्डन का भरपूर लाभ मिल सकेगा और उसे सुकून महसूस होगा। कलेक्टर ने बताया कि जिला चिकित्सालय के सामने पुरानी बिल्डिंग को तोडक़र उसे मैदान में बदल दिया गया है और इस मैदान को एक बड़े विशाल गार्डन के रूप में तैयार कर मरीज के परिवारजनों को सौंपा जाएगा। जिसके लिए तैयारियां जोरशोर से शुरु कर दी गई हैं। कलेक्टर का कहना है कि खाली शासकीय जमीनों पर दुकान बनाने का काम कलेक्टर का नहीं है। शहर में जगह जगह व़ृक्षारोपण कराया जाएगा और शहर को ग्रीन और क्लीन किया जाएगा। अभी कई जगहों को चिन्हित कर वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न कराने की योजना है। गौरतलब हो कि जिला चिकित्सालय के सामने काफी समय से जीर्णशीर्ण हालत में सीएमएचओ कार्यालय की बिल्डिंग पडी हुई थी जिसको कलेक्टर ने आते ही ध्वस्त करायाऔर नए जिला चिकित्सालय भवन के सामने एक बड़ा मैदान बना दिया। अब इस मैदान में कलेक्टर की योजना है कि एक बड़ा पार्क बनाकर उसमें कुर्सियां भी डलवाई जाएंगी ताकि जो मरीज अस्पताल में भर्ती होते हैं उनके परिवारजन पार्क में स्वच्छ ऑक्सीजन का आनंद ले सकेंगे।मरीज भी इस पार्क में घूम सकते हैं। कलेक्टर की सोच है कि अस्पताल परिसर में साफ सफाई बनी रहे इसके लिए एक पार्क का होना अति आवश्यक है। जहां मरीज और उसके परिवार के लोग आराम से बैठ सकें।
No comments