विशेष नाईट कॉम्बिंग गस्त में पुलिस की बड़ी कार्यवाही
अपराधियों पर अंकुश लगाने और उनकी धरपकड़ करने के लिये पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर छतरपुर जिले के पुलिस उप महानिरीक्षक श्री विवेक राज सिंह तथा पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा के निर्देशन में जारी विशेष नाईट कॉम्बिंग गस्त में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। एक ही रात में पुलिस द्वारा गिरफ्तारी वारंट तामीली के 10, समंस तामीली के 20 सहित एक फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया, तो लघु अधिनियम पंजीबद्ध में 9 आरोपियों की धरपकड़ की गई।
डीएसपी श्री शशांक जैन एवं थाना प्रभारी ईशानगर श्री आशुतोष श्रोत्रीय और थाना प्रभारी पिपट नितिन पाल के नेतृत्व में बीती रात थाना क्षेत्र में विशेष नाइट कॉम्बिंग गस्त की गई जिसमें 7 गांव में लगभग 15 ठिकानों पर पुलिस दल द्वारा दबिश दी गई।
No comments