ads header

Breaking News

चोरी का आरोपी गिरफ्तार

 बक्सवाहा/थाना क्षेत्र के बम्होरी चौकी अंतर्गत ग्वाल बाबा मंदिर से चोरी किए घंटे एवं अन्य सामान के आरोपी को बम्होरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है

जानकारी देते हुए बम्होरी चौकी प्रभारी राम आसरे सोनकर ने बताया कि दोपहर के समय ग्वाल बाबा मंदिर से पीतल के 19 घंटे, एवं ग्वाल बाबा को चढ़ने वाले 25 घोड़े को प्लास्टिक की बोरी में भरकर मोटरसाइकिल पर चोरी से  ले जा रहे आरोपी राहुल रैकवार पिता तातू रैकवार उम्र 20 साल निवासी जेरठ थाना पथरिया जिला दमोह को अपराध क्रमांक 77/22 धारा 379 के आरोप में हनमत घाटी पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया चोरी किए गए सामान की कीमत ₹25000 बताई जा रही है जिसे न्यायालय में पेश किया गया आरोपी को पकड़ने में बम्होरी चौकी प्रभारी राम आसरे सोनकर, अशोक अठया, राजेश ,आशीष की मुख्य भूमिका रही


No comments