ads header

Breaking News

बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो लोगों को गिरफ्तार कर जब्त किए तीन मोटरसाइकिल वाहन व ट्रेक्टर की चार बैटरी

 जीजा साला निकले चोर गाड़ियों के लॉक में पेचकस लगाकर करते थे चोरी

छतरपुर,निवाड़ी,टीकमगढ़ सहित कई जिलों में है आपराधिक रिकार्ड


ईशानगर:-पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के निर्देशन में एस डी ओ पी शशांक जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आशुतोष क्षोतिय की टीम ने किया पर्दाफाश।थाना प्रभारी आशुतोष क्षोतिय ने जानकारी देते हुये बताया कि जीजा साले गाड़ियों के लॉक में पेचकस लगाकर करते थे गाड़ियों की चोरी जगदीश रैकवार पिता लक्ष्मण रैकवार निवासी मऊ बुजुर्ग थाना दिगौड़ा जिला टीकमगढ़ व जगदीश रैकवार का साला रवि रैकवार पिता पप्पू रैकवार निवासी रनगुवां थाना मातगुवां जिला छतरपुर को गिरफ्तार कर धारा 379 ipc के तहत मुकदमा किया पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से दोनों आरोपियों को भेजा जेल।वही इस कार्यवाही में थाना प्रभारी आशुतोष क्षोतिय की टीम प्रधान आरक्षक राजेंद्र तिवारी जागवेन्द्र सिंह धर्मेंद्र सिंह आरक्षक दानिश अली भूपेंद्र सिंह अनीता प्रजापति ईशानगर, अंकित सोनी थाना मातगुवां द्वारा इन आरोपियों को ईशानगर थाना क्षेत्र के पचेर घाट से किया गिरफ्तार।


No comments