ads header

Breaking News

कुख्यात अपराधियो पर फिर चला कलेक्टर संदीप जीआर SP सचिन शर्मा का बुल्डोजर SDM विनय द्विवेदी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अपराधियो का साम्राज्य हुआ नस्ट SDOP खजुराहो,SDOP नौगांव,महराजपुर तहसीलदार सहित राजस्व अमला पुलिस बल की मौजूदगी में

 छतरपुर जिले की महाराजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ढिकपुरा निवासी पप्पू ठाकुर कुख्यात बदमाश अपराधी पर दर्जनों मामला दर्ज थे आज उनके निवाश पर जिला कलेक्टर के आदेश अनुसार शासन प्रशासन की मौजूदगी में डीजे बाजे की धुन पर चला बुलडोजर आलीशान मकान एवं कच्चे मकानों को किया जमींदोज इसके बाद थाना क्षेत्र में गाड़ियों के साथ काफिला निकला और मुनादी की गई जिसमें क्षेत्र की जनता को यह संदेश दिया गया जो अपराधी प्रवृत्ति के लोग हैं इन लोगों से डरने की कोई जरूरत नहीं यदि कोई भी अपराधी आपके साथ दुर्व्यवहार या फिर आपको प्रताड़ित करता है तो इसकी सूचना तुरंत थाना में आकर जरूर दें उसके बाद अपराधियों का क्या असर होगा जो देखने देखने योग्य होगा

अपराधी पप्पू राजा पिता अतबल सिंह, अमरसिंह पिता अतबल सिंह,के मकान को प्रशासन ने किया जमीदोज महाराजपुर थाना इलाके के ग्राम ढिगपुरा निवासी कुख्यात अपराधी पप्पू राजा पिता अतबल सिंह अमरसिंह पिता अतबल सिंह पर IPC की धाराओं 323,302,376, 394,506,325,307,427,456,327,455,506 ,SC ST एक्ट ,25/27 आर्म्स एक्ट के तहत के दर्जनों अपराध पंजीबद्ध थे दोनों भाइयों की इलाके में दहसत का माहौल फल फूल रहा था शासन प्रशासन ने सारा साम्राज्य नष्ट कर दिया ।





No comments