कलेक्टर के निर्देश पर सीएमएचओ ने जिला अस्पताल का किया आकस्मिक निरीक्षण मरीजों की समस्याओं का मौके पर किया समाधान 20 व 21 मई को दो दिवसीय वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
कलेक्टर श्री संदीप जी आर के द्वारा जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में विशेष पहल की जा रही है। इसी क्रम को आगे बनाये रखने के लिए सीएमएचओ डॉ विजय पथोरिया ने गुरुवार को जिला चिकित्सालय छतरपुर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल के 11 वार्डों में मरीजों को मिल रहे बेहतर स्वास्थ्य उपचार की जानकारी की। उन्होंने मेडिसिन कक्ष, अस्थि रोग कक्ष, शिशु रोग कक्ष, दंत रोग कक्षा एवं स्त्री रोग कक्ष के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि अस्पताल में निरीक्षण करने के उपरांत जो डॉक्टर एवं कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। अस्पताल में मरीजों एवं परिजनों की समस्याओं को सुना एवं मौके पर समाधान किया गया। उन्होंने बताया कि 20 एवं 21 मई को जिला चिकित्सालय में निःशुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाना है जिसमें जिले से बाहर के स्पेशलिस्ट डॉक्टर को भी जिला चिकित्सालय में बुलाया जाना है। जिससे आमजन का बेहतर स्वास्थ्य परीक्षण किया जाकर उन्हें उपचार दिया जाएगा। जिसके संबंध में आरएमओ कक्ष में एक बैठक का भी आयोजन किया गया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ महेंद्र गुप्ता, डॉक्टर जी एल अहिरवार एवं अन्य डॉक्टर्स व स्टाफ उपस्थित रहा।
No comments