दिनदहाड़े 20 वर्षीय युवती को अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली--
पिता के साथ बाइक पर जा रही थी युवती को अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली--!!
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बस स्टैंड की घटना, कोतवाली पुलिस मामले एवं आरोपियों की तलाश में जुटी, मौके पर सीएसपी लोकेंद्र सिंह और सिटी कोतवाली टीआई अनूप यादव सहित पुलिस बल--
20 वर्षीय युवती को मारी गोली, युवती के हाथ मे लगी गोली, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, पिता के साथ बाइक पर जा रही थी युवती,अज्ञात ने मारी गोली,नोगांव थाना के लुगासी चौकी क्षेत्र की रहने बाली है युवती,पिता के साथ आई थी छतरपुर,बस स्टैंड की घटना, युवती का नाम अभिलाषा पटेल पुत्री भवानीदिन निवासी आमखेरा का बताया गया है,
कोतवाली पुलिस जांच में जुटी।।
No comments