ads header

Breaking News

आईपीएल का सट्टा खिला रहे कल्लू रावत सहित 4 को पकड़ा !!

 एसपी सचिन शर्मा के निर्देशन में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अनूप यादव की बड़ी कार्यवाही


सट्टा माफिया कल्लू रावत को छुड़ाने के लिए कोतवाली में व्यापारियों का लगा जमावड़ा, थाना प्रभारी ने कहा किसी भी सूरत में सटोरियों को नही बक्सा जायेगा


छतरपुर एसपी सचिन शर्मा के निर्देशन में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अनूप यादव की कार्यवाई, लंबे समय से खिला रहा था सट्टा, सट्टा माफिया कल्लू रावत सहित 4-5 अन्य सटोरिया पुलिस गिरफ्त में, सट्टा माफिया कल्लू रावत को छुड़ाने कोतवाली में लगा व्यापारियों का जमावड़ा,थाना प्रभारी अनूप यादव ने कहा सटोरियों को किसी भी सूरत में नहीं जाएगा बख्सा, सटोरियो का निकाला जाएगा जुलूस, अपराधियों से पूछताछ करने पर होंगे कई नये खुलासे।


No comments