ads header

Breaking News

कलेक्टर के निर्देशन में अवैध मदिरा के विरुद्ध जारी के अभियान 50 लीटर से अधिक अवैध शराब पाये जाने से प्रकरण दर्ज

 कलेक्टर छतरपुर श्री संदीप जी आर के निर्देशन में जिले अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान को दी जा रही गति। आबकारी विभाग द्वारा एक बार फिर दविश देकर बड़ी कार्यवाही की गयी। जिला आबकारी अधिकारी श्री भीम राव वैद्य ने बताया कि खजुराहो निवासी मनीष कुशवाहा पुत्र हल्के कुशवाहा उम्र 26 वर्ष को दविश देते हुए 54 लीटर अवैध मदिरा के साथ गिरफ्तार किया। मदिरा मात्रा 50 लीटर से अधिक पाए जाने से संबंधित के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर जेल भेजा गया।


No comments