ads header

Breaking News

छतरपुर पुलिस का साइबर सेल सक्रिय वापस कराये ठगी के 73 हजार 268 रुपए

 पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा के निर्देशन एवं एएसपी श्री विक्रम सिंह के नेतृत्व में सायबर सेल द्वारा आवेदक श्री प्रशांत सोनी निवासी सिटी कोतवाली के पास छतरपुर से 73 हजार 268 रुपए की अज्ञात व्यक्ति द्वारा अमेजन पे के माध्यम से आवेदक के बैंक खाते से फ्रॉड करते हुए शॉपिंग करते हुए सायबर ठगी की गई थी। उक्त मामले में सायबर सेल छतरपुर ने पूरी सक्रियता से तुरंत कार्यवाही करते हुए 73 हजार 268 रुपए आवेदक के खाते में वापस करवाये। 


सायबर सेल के द्वारा 01 जनवरी 2022 से 30 अप्रैल तक सायबर ठगी में आवेदकों के 15 लाख 32 हजार 167 रूपए अभी तक वापस / बैंक खाते होल्ड कराये गये हैं। सम्पूर्ण कार्यवाही में सायबर सेल की टीम में श्री किशोर कुमार, श्री संदीप सिंह, श्री धर्मराज पटेल की भूमिका रही।


No comments