बिना ट्रीटमेंट के कोई भी पेशेंट न जाए: कलेक्टर दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ 974 लोगों का हुआ हेल्थ चेकअप
आजादी के अमृत महोत्सव में दो जिला चिकित्सालय में दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ कलेक्टर छतरपुर श्री संदीप जी आर के मुख्यातिथ्य में हुआ। इस दौरान पूर्व मंत्री श्रीमती ललिता यादव, सीएमएचओ डॉ विजय पथौरिया, सिविल सर्जन एम.के. गुप्ता, डॉ जी.एल. अहिरवार, डॉ सुभाष चौबे, डॉ शकुंतला चौबे, डॉ सुषमा खरे, डॉ एलसी चौरसिया, डॉ एसपी अग्रवाल, आईसीई सलाहकार दीप्ति जैन उपस्थित रहीं।
कलेक्टर श्री जी आर ने कहा जिला चिकित्सालय में कोई भी पेंशन आता है वह बिना इलाज के न जाए उसे बेहरत तरीके एवं सम्मान पूर्वक ट्रीट किया जाए। हमें हमारी उपलब्ध सुविधाओं में बेहतर करके दिखाना है। कोशिश ये रहे कि कोई भी पेशंेट रिफर ना करना पड़े। ब्लॉक स्तर से भी डिलेवरी के लिए महिलाओं को रेफर न करें। मेटरनिटी विंग में महिलाओं के लिए अलग से वेटिंग एरिया बनाएं, जहां वह अपने बच्चे को लेकर बैठ सकें। उन्होंने समस्त आईएमए के सदस्यों से एवं रिटायर डॉक्टर्स से अपील करते हुए कहा कि वह जिला चिकित्सालय में अपना 1 दिन का समय दें। ताकि हमारे शहर के पेशेंट को कहीं बाहर ना जाना पड़े।
कलेक्टर ने बताया कि 31 मई को तंबाकू निषेध दिवस है शहर के सभी लोग प्रयास करें कि जिले को तंबाकू मुक्त बनाया जा सके। तंबाकू से संबंधित आदत छोड़ें तभी हम स्वस्थ रह पाएंगे। आरबीएसके की टीम में विभिन्न अस्पतालों के डॉक्टर उपस्थित हुए जिन्होंने जीरो से 18 साल तक के बच्चों का जन्मजात हृदय रोग 51, जन्मजात बहरापन 43, नेत्र रोग मोतियाबिंद भेंगापन 39, क्लब फुट तिरछे 23, कटे फटे होंठ 19, दंत रोग 26, बच्चे को चिन्हित करते हुए परिक्षण किया गया इसके अलावा जो भी बच्चे जन्मजात विकृतियों से जूझ रहे हैं उनका भी इलाज किया जा रहा है। स्वास्थ्य शिविर पर आयोजित कार्यक्रम कर संचालन राजेंद्र खरे जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने किया।
1 हजार 27 लोगों ने कराये रजिस्ट्रेशन
स्वास्थ्य मेले में 1027 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया गया। जिसमें 964 का हेल्थ चेकअप हुआ तथा 106 की हेल्थ आईडी एवं 81 आयुष्मान कार्ड बनाए गए तथा 36 कार्डियोलॉजी के केस, यूरोलॉजी के 14, नाक कान गले से संबंधित 77, मेडिसिन के बीपी शुगर से संबंधित 166 ऑफ्थैल्मालजी के 128, सर्जरी के 136, शिशु रोग से संबंधित 116, स्किन से संबंधित 68, आरटीआई एस एसबीआई के 24, 165 केस ओरल डेंटल, 40 कोबिट वैक्सीनेशन, 49 का एचआईवी की काउंसलिंग के लिए आए एवं स्त्री रोग से संबंधित 186 ब्लड टेस्ट किये गये। 95 लोगों को कॉन्ट्रासेप्टिव परिवार कल्याण के अंतर्गत कॉन्ट्रासेप्टिव 170 लोगों को दिए गए। स्वास्थ्य शिविर का संचालन राजेंद्र खरे जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने किया।
No comments