ads header

Breaking News

खजुराहो की धरा में हुआ संतों का पदार्पण...

 श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र एवं स्वर्णोदय तीर्थ क्षेत्र खजुराहो में आचार्य भगवन विद्यासागर जी महामुनिराज के परम प्रभावक शिष्य *मुनिश्री विनम्रसागर जी श्री निस्वार्थसागर जी, श्री निर्मदसागर जी, श्री श्रवण सागर जी, श्रीनिसर्ग सागर जी (पंचबालयति) मुनिराज संतो का संग खजुराहो की धरा में आज जैसे ही सुबह पदार्पण हुआ तो उपस्थित सकल जैन समाज एवं अन्य धर्मों के लोगों ने भव्य स्वागत किया ।

 स्वागत की एह श्रंखला बस्ती चौराहे से होते हुए कुबेर शोरूम, अनूप जैन, गणपति शोरूम सहित विभिन्न स्थानों पर जैन मुनियों का के पैर धोकर सभी ने आशीर्वाद प्राप्त किया तत्पश्चात श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र परिसर में मुनि संघ ने मंगल प्रवेश किया आज की आहार चर्या खजुराहो में ही संपन्न हुई ।

जानकारी के मुताबिक मुनि संघ कुछ समय खजुराहो में ही निवास करेंगे जिससे कि खजुराहो सहित आसपास के सकल जैन समाज को धर्म लाभ प्राप्त करने का अवसर प्राप्त होगा, आज की इस विशेष अवसर पर जैन समाज खजुराहो के सभी बन्धु (महिला मंडल, पुरुष, बालक, बालिकायें) बड़ी सँख्या में उपस्थित दिखाई दिए जिन्होंने गाजे-बाजे के साथ मुनि संघ का स्वागत किया ।



No comments