कलेक्टर के निर्देश पर नपा ने दुकानों के बाहर खींची रेड लाइन जिले के सभी निकायों में अतिक्रमण को देखते हुए लिया गया फैसला रेड लाइन के बाहर सामान रखने पर होगी कार्यवाही
कलेक्टर श्री संदीप जी आर द्वारा टीएल बैठक में आमजन की सुविधा को देखते हुए एवं रोड को स्वच्छ, क्लीन और अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए सभी निकायों की दुकानों के बाहर रेड लाइन खींचने के निर्देश दिए गए थे। जिसके परिपालन में सीएमओ श्री ओमपाल सिंह भदौरिया के नेतृत्व में नगरपालिका छतरपुर की टीम द्वारा शहर के चौक बाजार से छत्रसाल चौराहा तक दुकानों के बाहर रेड लाइन बनाई गई। अगर कोई भी दुकानदार रेड लाईन के बाहर सामान रखता है तो उसके खिलाफ नगर पालिका चालानी कार्रवाई करते हुए सामान की जब्ती भी करेगी। प्रशासक एवं कलेक्टर श्री जीआर के निर्देशानुसार प्रमुख सड़को के क्लीन रखने एवं सड़को पर सफाई व्यवस्था पर एक्टिव कार्य किया जा रहा है।
No comments