ads header

Breaking News

आज खजुराहो में /अल्प प्रवास पर पधारे कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त पाठ पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेंद्र बरुआ से

 श्री मतंगेश्वर उत्सव समिति के संस्थापक  पर्यटन विशेषज्ञ  एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता  पंडित श्री सुधीर शर्मा जी एवं उनके प्रतिनिधिमंडल ने  अंतरराष्ट्रीय स्तर की आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक  लाइब्रेरी की मांग की जिसमें शैलेंद्र बरुआ जीने सहज  स्वीकार कर लिया और कहा कि नगर परिषद के द्वारा जमीन उपलब्ध करा कर प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर भेजें जिस पर मैं अपनी तुरंत स्वीकृति प्रदान करूंगा यह बुंदेलखंड के लिए महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय स्तर की  लाइब्रेरी उपलब्ध होगी  पुस्तकालय में जो भी खर्चा होगा उसे निगम के द्वारा मैं उसे स्वीकृत करूंगा  जिसमें गीता रामायण  ग्रंथों से लेकर महान क्रांतिकारी और देशभक्तों का भी इतिहास मिलेगा स्वामी विवेकानंद हो या वीर छत्रसाल महाराज  श्री भगवान रजनीश( ओशो ) गीता प्रेस गोरखपुर गायत्री परिवार श्री श्री रविशंकर ईशा फाउंडेशन योगानंद परमहंस मां ऋतंभरा जी का वात्सल्य इतिहास भी मिलेगा इस मौके पर  पूर्व जिला अध्यक्ष घासीराम पटेल शतानंद गौतम मणिकांत चौरसिया परशुराम तिवारी चाली राजा अप्पू चौराहा रामेश्वर गुप्ता एव गाइड एसोसिएशन व्यापार संघ एवं होटल एसोसिएशन एवं पर्यटक सहायक एसोसिएशन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे





No comments