बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (एफएलवन) का वि.ख. स्तरीय प्रशिक्षण प्रारंभ
जिला परियोजना समन्वय जिला शिक्षा केन्द्र ने बताया कि नई शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों के तहत एफएलवन बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान का प्रशिक्षण विकासखण्डों में 18 मई से संचालित किया गया है। भोपाल के एफएलवन प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनर के द्वारा कक्षा 1 एवं 2 पढ़ाने वाले शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। 6 विकासखण्डों में लक्ष्य 512 के विरूद्ध 475 शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण में सहभागिता की गई। 5 दिवसीय प्रशिक्षण में गणित व हिन्दी विषय पर एफएलवन आधारित नवीन संकल्पनाओं सीसीपीए व यूडीए आदि पर प्रकाश डाला गया। शिक्षकों से इस प्रशिक्षण में सिखाई गई एफएलवन की नवीन प्रवधियों अनुसार स्कूलों में बच्चों पढ़ाने हेतु कहा गया। बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान एफएलवन का विकासखण्ड स्तरीय प्रशिक्षण 4 चरणों में 18 मई से 14 जून तक होगा।
No comments