ads header

Breaking News

कलेक्टर के निर्देश पर आरटीओ की बसों पर बढ़ी कार्यवाही वाहन संचालकों से नियमों के पालन करने की अपील बसों के ओवर लोड होने पर हुई कार्यवाही

 कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देश पर सड़कों पर दौड़ रही बिना कंप्लीट कागजात एवं निर्धारित राशि से अतिरिक्त किराया वसूल करने एवं ओवर लोड सवारी बैठाने पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को आरटीओ श्री विक्रम जीत सिंह कंग के नेतृत्व में आरटीओ विभाग के प्रवर्तन अमले के द्वारा यात्री  बसों की सघन चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान कुल 27 बसों को चेक किया गया। जिसमें 9 बसों में ओवरलोड सीटर संख्या से अधिक सवारी सवार पाई गई। जिसके चलते 9 बसों पर 13 हजार 500 का चालान किया। आरटीओ विभाग द्वारा बताया गया कि कलेक्टर के निर्देश पर किसी भी वाहन का नियम विरुद्ध संचालन नही होने दिया जाएगा। ऐसा करने पर कार्यवाही की जाएगी। बस संचालकों से परिवहन नियमों के पालन करने की अपील की गई है।



No comments