कलेक्टर के निर्देश पर आरटीओ की बसों पर बढ़ी कार्यवाही वाहन संचालकों से नियमों के पालन करने की अपील बसों के ओवर लोड होने पर हुई कार्यवाही
कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देश पर सड़कों पर दौड़ रही बिना कंप्लीट कागजात एवं निर्धारित राशि से अतिरिक्त किराया वसूल करने एवं ओवर लोड सवारी बैठाने पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को आरटीओ श्री विक्रम जीत सिंह कंग के नेतृत्व में आरटीओ विभाग के प्रवर्तन अमले के द्वारा यात्री बसों की सघन चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान कुल 27 बसों को चेक किया गया। जिसमें 9 बसों में ओवरलोड सीटर संख्या से अधिक सवारी सवार पाई गई। जिसके चलते 9 बसों पर 13 हजार 500 का चालान किया। आरटीओ विभाग द्वारा बताया गया कि कलेक्टर के निर्देश पर किसी भी वाहन का नियम विरुद्ध संचालन नही होने दिया जाएगा। ऐसा करने पर कार्यवाही की जाएगी। बस संचालकों से परिवहन नियमों के पालन करने की अपील की गई है।
No comments