ads header

Breaking News

भले ही खुद की सांस आखरी हो लेकिन इनकी सांस नहीं रुकने देंगे मऊ दरवाजा स्थित मस्जिद के पीछे एक भरे टैंक में नंदी महाराज गिरे रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला

 छतरपुर शहर के मऊ दरवाजा स्थित मस्जिद के पीछे साहू जी की फैक्ट्री में बने वाटर टैंक में अचानक एक नंदी महाराज गिरने की सूचना प्राप्त हुई गौ सेवा परिवार टीम के शिवम राजपूत जी को सूचना लगते ही टीम तुरंत उपस्थित हुई पहुंच कर देखा तो नंदी महाराज 8 फीट गहरे गंदे पानी से भरे टैंक में अपनी आखिरी सांसें गिन रहे थे स्थानीय लोगों का प्रयास बहुत सार्थक रहा उन्होंने बचाने का प्रयास किया लेकिन कोई पॉइंट नहीं मिल रहा था निकालने के लिए फिर गौ सेवा परिवार टीम के रविराज सिंह राजपूत पहुंचे और आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नंदी महाराज को पानी से भरे टैंक में से सुरक्षित निकाल लिया गया यह भी एक असंभव बात है घर के अंदर नंदी महाराज टैंक में गिरते हैं 


सीधी सी बात है आजकल गोवंश भूखा प्यासा सड़कों पर भटक रहा है।


सेवा में उपस्थित रहे स्थानीय लोग विक्की सेन उनके मित्र एवं गौ सेवा परिवार टीम छतरपुर।


गौ सेवा परिवार छतरपुर मध्य प्रदेश 

📳 7724943620



No comments