भले ही खुद की सांस आखरी हो लेकिन इनकी सांस नहीं रुकने देंगे मऊ दरवाजा स्थित मस्जिद के पीछे एक भरे टैंक में नंदी महाराज गिरे रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला
छतरपुर शहर के मऊ दरवाजा स्थित मस्जिद के पीछे साहू जी की फैक्ट्री में बने वाटर टैंक में अचानक एक नंदी महाराज गिरने की सूचना प्राप्त हुई गौ सेवा परिवार टीम के शिवम राजपूत जी को सूचना लगते ही टीम तुरंत उपस्थित हुई पहुंच कर देखा तो नंदी महाराज 8 फीट गहरे गंदे पानी से भरे टैंक में अपनी आखिरी सांसें गिन रहे थे स्थानीय लोगों का प्रयास बहुत सार्थक रहा उन्होंने बचाने का प्रयास किया लेकिन कोई पॉइंट नहीं मिल रहा था निकालने के लिए फिर गौ सेवा परिवार टीम के रविराज सिंह राजपूत पहुंचे और आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नंदी महाराज को पानी से भरे टैंक में से सुरक्षित निकाल लिया गया यह भी एक असंभव बात है घर के अंदर नंदी महाराज टैंक में गिरते हैं
सीधी सी बात है आजकल गोवंश भूखा प्यासा सड़कों पर भटक रहा है।
सेवा में उपस्थित रहे स्थानीय लोग विक्की सेन उनके मित्र एवं गौ सेवा परिवार टीम छतरपुर।
गौ सेवा परिवार छतरपुर मध्य प्रदेश
📳 7724943620
No comments