ग्राम सरानी में हुये अंधे कत्ल का कोतवाली पुलिस ने शीघ्र खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
दिनाँक 22.04.2022 को ग्राम सरानी में मृतक मनप्यारे उर्फ पट्टू रैकवार पिता दुर्जन रैकवार, उम्र 58 वर्ष, निवासी ग्राम सरानी का शव उसके घर के सामनें पड़ा मिला था। सूचनाकर्ता अन्तु रैकवार की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली छतरपुर में मर्ग क्रमांक-24/22, धारा-174 द.प्र.सं. कर जाँच की गई।
मर्ग की जाँच के दौरान मृतक मनप्यारे उर्फ पट्टू रैकवार के शव का जिला चिकित्सालय छतरपुर से पी.एम. कराया गया। पी.एम. रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु मारपीट से सिर में आयी चोट के कारण मृत्यु होना लेख करने से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली छतरपुर में अप.क्र.312/2022, धारा-302 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये श्री सचिन शर्मा पुलिस अधीक्षक महोदय् छतरपुर द्वारा मामलें का शीघ्र खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु निरी. अनूप कुमार यादव, थाना प्रभारी कोतवाली छतरपुर को निर्देशित किया गया।
श्री विक्रम सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक छतरपुर एवं श्री लोकेन्द्र सिंह ठाकुर नगर पुलिस अधीक्षक छतरपुर के मार्गदर्शन में निरी. अनूप कुमार यादव थाना प्रभारी कोतवाली छतरपुर व थाना कोतवाली छतरपुर की पुलिस टींम के द्वारा उक्त प्रकरण में गहन विवेचना एवं साक्ष्य एकत्रित कर मामलें में अज्ञात आरोपी की पहचान स्थापित कर दिनाँक 12.05.2022 को आरोपी निक्की रैकवार पिता हरदयाल रैकवार, उम्र 36 वर्ष, निवासी ग्राम सरानी को गिरफ्तार कर आरोपी से घटना में प्रयु्क्त डण्डा जप्त किया गया। घटना के संबंध में पूछताछ पर आरोपी निक्की रैकवार के द्वारा बताया गया है कि दिनाँक 19.04.22 को मृतक मनप्यारे उर्फ पट्टू रैकवार ने बेबजह इसके साथ मारपीट की थी, जिसका बदला लेने के लिये इसके द्वारा मनप्यारे उर्फ पट्टू रैकवार की लाठी से मारपीट कर हत्या कर दी। कार्यवाही उपरांत आरोपी को न्यायालय पेश किया गया। न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेजा गया है।
उल्लेखनीय कार्यः- निरी. अनूप यादव थाना प्रभारी कोतवाली छतरपुर, उनि. रवि उपाध्याय, उनि. बृजेन्द्र कुमार चाचौदिया, का.बा.प्र.आर. 631, रामजन्म यादव, का.बा.प्र.आर.1247, भूपेन्द्र सिंह, आरक्षक-धर्मवीर गुर्जर के द्वारा शीघ्र ही आरोपी को ज्ञात कर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
No comments