अतिक्रमण को वार्निश से लाइनिंग कर चिन्हित किया
कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देशन में एसडीएम के नेतृत्व में सीएमओ नगर परिषद लवकुशनगर श्री महादेव प्रसाद अवस्थी ने नपा टीम के साथ दुकानों के बाहर अस्थाई रूप से बढ़ाये हुए अतिक्रमण को वार्निश से लाइनिंग कर चिन्हित किया एवं दुकानदारों को समझाइस भी दी गई कि लाईन के बाहर यदि सामग्री लगाई जाती है तो जप्ती एवं चालानी की कार्यवाहियां की जाएगी।
No comments