ads header

Breaking News

अतिक्रमण को वार्निश से लाइनिंग कर चिन्हित किया

 कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देशन में एसडीएम के नेतृत्व में सीएमओ नगर परिषद लवकुशनगर श्री महादेव प्रसाद अवस्थी ने नपा टीम के साथ दुकानों के बाहर अस्थाई रूप से बढ़ाये हुए अतिक्रमण को वार्निश से लाइनिंग कर चिन्हित किया एवं दुकानदारों को समझाइस भी दी गई कि लाईन के बाहर यदि सामग्री लगाई जाती है तो जप्ती एवं चालानी की कार्यवाहियां की  जाएगी।





No comments