ads header

Breaking News

एसपी सचिन शर्मा के निर्देश सन में थाना प्रभारी सरवई उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह जौनवार की बड़ी कार्रवाई

 गांव में देसी कट्टे से हवाई फायर कर दहशत फैलाने वाले आरोपी से कट्टा वा कारतूस सहित किया गिरफ्तार भेजा जेल


छतरपुर डीआई जी विवेक राज सिंह एसपी सचिन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं अन्य विभागीय अधिकारी पुलिस पीएल प्रजापति के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में थाना सरवई के ग्राम धुरारा में अवैध देसी कट्टे से हवाई फायर कर दहशत फैलाने वाले आरोपी आशा दिन केवट पिता सुकलाल केवट उम्र 53 साल निवासी ग्राम धुरारा को आज दिनांक 9,5,22 दिन सोमवार को मुखबिर की सूचना पर ग्राम धुरारा के प्राथमिक स्कूल के पास से अवैध 315  बोर के देसी कट्टा एवं 315 बोर के चार जिंदा कारतूस बरामद कर थाना प्रभारी सरवई उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह जौनवाल द्वारा गिरफ्तार किया गया आरोपी उक्त के विरुद्ध धारा 25/28 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय लवकुश नगर भेजा गया

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सरवई उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह जौनवाल एवं थाना स्टाफ कार्यवाहक ए एस आई उमेश सिंह एएसआई केएल दहिया कार्यवाहक प्रधान अधीक्षक सिद्धनाथ कार्यवाहक प्रधान अधीक्षक राकेश कुमार एवं आरक्षक रामप्रताप कुशवाहा की विशेष भूमिका रही

रामकिशुन चतुर्वेदी अद्भुत आवास न्यूज़ चैनल सरवई से


No comments