ads header

Breaking News

नगर परिषद खजुराहो के सभागार मे आज स्वक्षता को लेकर बहुत ही महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई

 बैठक मे मतगेश्वर सेवा समिति के संस्थापक एवं भाजपा नेता पंडित सुधीर शर्मा  जी ने मांग उठाई कि खजुराहो मे सफाई अभियान को तेज करने के लिए जागरूकता अभियान तथा आर्थिक दंड की व्यवस्था करना अति आवश्यक है, उन्होंने कहा की सिर्फ सरकारों से स्वक्षता के अभियान को पूरा नहीं किया जा सकता है | इसके लिए जनता को भी जागरूक एवं अनुशासित होने की सख्त आवश्यकता है | जिस पर CMO बसंत चतुर्वेदी जी ने कहा कि खजुराहो मे अब व्यापारिक प्रतिष्ठान 10 बजे तक खोले जाएंगे तथा दुकानों के बाहर कचरा पाए जाने पर आर्थिक दंड कि कार्यवाही कि जाएगी साथ ही आवारा पशुओं को बंधन मे लेकर जंगल मे छोड़ दिया जाएगा |

वही स्वक्षता को लेकर आयोजित बैठक मे रात्रि कालीन साफ सफाई मे बदलाव क़ी बात कि गई | आज की इस बैठक मे नगर के तालाबों मे फेली गंदगी को लेकर चिंता व्यक्त की गई | इस पर सभी ने पुरातत्व विभाग के अधिकारियों की घोर निंदा की गई | आज के इस महत्वपूर्ण बैठक मे भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग, व्यापारी संघ खजुराहो, होटल एशो , गाइड एशो, ब्रह्म कुमारी आश्रम से बहिन जी, विश्व हिन्दू परिषद से अनुपम गुप्ता, भाजपा नेता दिनेश गौतम, रविंद्र पाठक, अविनाश तिवारी, संजय रैकवार, नरेश सोनी, बलवीर गौतम, गौरव अग्रवाल सहित नगर के गणमान्य जान, पत्रकार एवं नगर परिषद के अधिकारी आदि उपस्थित रहे|




No comments