ads header

Breaking News

शुभचिंतकों की शुभकामनाएँ मुझे प्राप्त हुई हैं। *डॉ. राकेश मिश्र *

 मुझे कई दिनों से जन्मदिन की शुभकामनाएँ आ सबसे प्राप्त हो रही हैं।मेरा जन्मदिन वैशाख शुक्ल पूर्णिमा (बुद्ध पूर्णिमा) के अवसर पर मेरी माता जी के समय से अबार माता मंदिर में मनाता रहा हूँ ।अंग्रेज़ी कलैंडर के अनुसार मेरा जन्मदिन आज 19 मई गुरुवार को है।अतः आज बहुत शुभचिंतकों की शुभकामनाएँ मुझे प्राप्त हुई हैं। मैं सभी के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ ।आपका स्नेह व प्रेम  इसी प्रकार से बना रहे , यही परम पिता से प्रार्थना है।


आज श्रद्धेय मलूक पीठाधीश्वर पूज्य राजेन्द्र दास जी महाराज के पावन सानिध्य में बरेली (रायसेन) म.प्र. में हनुमान गढ़ी धाम में श्री रामकथा की नवम् व अंतिम दिवस की भावपूर्ण कथा का रसपान व आशीर्वाद प्राप्त हुआ ॥


धन्यवाद!!










*डॉ. राकेश मिश्र * 

No comments