ads header

Breaking News

आपरेशन अहसास के तहत थाना खजुराहो प्रांगण में गुड टच बेड़ टच की जानकारी देने के लिये जागरुपता अभियान के तहत कार्यक्रम संपन्न किया गया

 पुलिस मुख्यालय भोपाल महिला सुरक्षा शाखा  के द्वारा महिलाओं एवं बालक बालिकाओं को गुड टच बैड टच के संबंध में जागरूकता अभियान चलाने के लिए सभी जिलों को आदेशित किया गया है जिसके पालन   में थाना प्रांगण खजुराहो में आपरेशन अहसास  के अंतर्गत अधिक से अधिक लोगो को गुड टच बेड टच की जानकारी देने हेतु जागरुपता कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 11.5.2022 को थाना खजुराहो प्रांगण में आधार एक्यूशन संस्था के सहयोग से कार्यक्रम किया गया इस कार्यक्रम में महिला बालविकाश राजनगर व बमीठा क्षेत्र की सुरवाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायका, शिक्षा विभाग की महिला कर्मचारियों तथा आधार संस्था खजुराहो से जुड़ी बच्चियों को एवं क्षेत्र के संभ्रात नागरिको ,पत्रकार बंधुओं को आमंत्रित कर जागरूपता कार्यक्रम संपन्न किया गया कार्यक्रम के दौरान  गुड टच बेड़ टच की जानकारी बच्चों को अधिक से अधिक पहुँचाने वावत् बताया गया समय समय पर पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी किये गये पंपलेटो को प्रचार प्रसार हेतु बितरण किया गया तथा कोमल फिल्म को टीबी के माध्यम से चलाकर दिखाई गई इस कार्यक्रम में श्रीमान एसडीओपी महोदय श्री मनमोहन बघेल अनुभाग खजुराहो,चाइल्ड वेलफियर सुपवाइजर महरूम नीशा, सहायका अफरोज खांन , के अलावा महिला बालविकाश से करीब 200 की संख्या में सुपरबाइजर, आंगन वाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायका व बच्चों की उपस्थित रही ।






No comments