टॉपर बेटी को छतरपुर विधायक ने भेंट की इलेक्ट्रिक स्कूटी-- एमपी की मैरिट सूची में पहला स्थान लाई थी नैन्सी दुबे--
छतरपुर। रविवार को छतरपुर के कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी पज्जन भैया ने खेलग्राम स्थित अपने आवास पर एमपी की टॉपर बेटी नैन्सी दुबे के परिजनों को आमंत्रित कर उन्हें एक इलेक्ट्रिक स्कूटी भेंट करते हुए नैन्सी के भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। उल्लेखनीय है कि नैन्सी ने इसी वर्ष 10वीं की परीक्षा में अपनी बुद्धिमत्ता और प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए मप्र की मैरिट सूची में पहला स्थान हासिल किया था।
नैन्सी की इस सफलता से न सिर्फ उनके गांव नारायणपुरा का नाम रोशन हुआ बल्कि छतरपुर का हर व्यक्ति गौरवान्वित हुआ था। विधायक आलोक चतुर्वेदी ने परिणाम आने के बाद नैन्सी के घर पहुंचकर उसे बधाई दी थी तब उन्हें बताया गया था कि स्कूल जाने के लिए नैन्सी को 8 किमी तक साईकिल चलानी पड़ती है। इसी जानकारी पर विधायक श्री चतुर्वेदी ने नैन्सी को पढ़ाई में सहयोग करने और जिले के अन्य विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अपनी ओर से एक इलेक्ट्रिक स्कूटी देने का ऐलान किया था। इसी वादे को पूरा करते हुए रविवार को नैन्सी के परिजनों को यह स्कूटी भेंट की गई। इस मौके पर नैन्सी उपस्थित नहीं थी इसलिए विधायक श्री चतुर्वेदी ने वीडियो कॉल के माध्यम से नैन्सी को उसकी गाड़ी दिखाई और उसे शुभकामनाएं दीं। श्री चतुर्वेदी ने कहा कि नैन्सी की तरह हमारे जिले के अन्य विद्यार्थी भी अपनी मेहनत और लगन से इसी तरह आगे बढ़ें ताकि जिले का नाम रोशन हो। उन्होंने कहा कि जहां भी हमारा सहयोग आवश्यक होगा हम विद्यार्थियों के लिए हमेशा खड़े रहेंगे। इस अवसर पर नैन्सी के पिता राममनोज दुबे, छोटी बहिन आकृति दुबे, भाई मनोज दुबे, सौरभ दुबे सहित कांग्रेस जिलाध्यक्ष लखनलाल पटेल, अनीस खान, विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र अग्रवाल, नगर अध्यक्ष अरविंद गिरि गोस्वामी, कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्र्रकोष्ठ की अध्यक्ष गायत्री कुशवाहा, पूजा अहिरवार, संतोष तिवारी, विधायक के पुत्र नितीश मिक्की चतुर्वेदी, वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र अग्रवाल, हरिप्रकाश अग्रवाल, रामकिशोर अग्रवाल, निक्की पाठक, बृजराज तिवारी, गौरीशंकर तिवारी, निशांत गौतम, अखिलेश गोस्वामी, अनिल खरे सहित अनेक लोग उपस्थित रहे
No comments