ads header

Breaking News

घर मे सो रहे युवक की कुल्हाड़ी मारकर नृशंस हत्या अज्ञात पर पुलिस मामला दर्ज कर जाँच शुरू की,किशनगढ़ थाना क्षेत्र के बांकी गिरोली गांव की घटना

 -किशनगढ़ थाना क्षेत्र के कुपी चौकी अंतर्गत आने वाले बांकी गिरोली गांव में 17 वर्षीय युवक की नृशंस हत्या से गांव में सनसनी फैल गई,

म्रतक के भाई ने किशनगढ़ थानां में रिपोर्ट दर्ज कराई की किसी ने सोते समय उसके भाई  नीलेश राय उम्र 17 वर्ष की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी,


घटना की गंभीरता को देखते हुए किशनगढ़ थानां पुलिस मौके पर पँहुची तो म्रतक युवक का शव आँगन मे चारपाई पर लहूलुहान हालत में पाया,म्रतक की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतारा गया,पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


आदिवासी अंचल में हुए अंधे हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी का माहौल है, विजावर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस,डॉग स्कावेड, सहित एफ एस एल की टीमें भी घटनास्थल पँहुची और प्रकरण की विवेचना जारी है।


म्रतक के भाई ने पुलिस को बताया कि घटना की दरमियानी रात म्रतक नीलेश गांव में ही एक कार्यक्रम में शामिल होने गया था,हम सभी लोग खाना खाकर सो चुके थे ,सुबह जब नींद खुली तो भाई को आंगन में चारपाई पर मृत अवस्था मे पाया।



बिजावर संवाददाता राहुल कुडेरिया

No comments