ads header

Breaking News

सांसद कप टुर्नामेंट एवं मुख्यमंत्री कन्यादान योजना को लेकर बिधायक ने समीक्षा बैठक मे दिये निर्देश

 बड़ामलहरा ।खेल प्रतिभाओं को निखार कर उन्हें उचित मंच हासिल करने की शासन की मंशा के चलते प्रारंभ की गई बिधायक एवं सांसद कप खेल प्रतियोगिता के आयोजन के चलते सात दिवसीय डे नाइट सांसद कप टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता एवं मुख्यमंत्री कन्या दान योजना के तहत आयोजित होने बाले बिबाह सम्मेलन एवं शासन की अन्य योजनाओं के सुचारु संचालन को लेकर क्षेत्रीय बिधायक एवं राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष कुं.प्रधुम्न सिंह ने आज शुक्रवार को मंगल भवन में समीक्षा बैठक ली ।समीक्षा बैठक मे सांसद प्रतिनिधि सुनील मिश्रा, एसडीएम बिकास कुमार आंनद, नायव तहसीलदार सुनील कुमार,सीईओ जनपद पंचायत अजय सिंह,बरिष्ट भाजपा नेता नाथूराम पन्या, डां.रमेश असाटी,डां.रमेश अग्रवाल, सुनील अबस्थी,सीएमओ प्रदीप रिछारिया टीआई जगतपाल सिंह, एडीईओ,पीसीओ,उपयंत्री पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक मौजूद रहे।

           समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुये बिधायक प्रधुम्न सिंह ने कहा कि गरीबों को लाभ पहुंचाने का सही एवं उचित माध्यम है मुख्यमंत्री कन्यादान योजना मैदानी अमला सही काम करे एवं प्रत्येक गांव से कन्यादान योजना के लिए पात्र एवं गरीब जोड़े का चयन करे जिससे अच्छा एवं सफल आयोजन हो।सांसद कप डे नाइट टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के संबंध मे आपने कहा कि अच्छा खेलने बाले खिलाड़ियों को बाहर खेलने का मौका दिया जायेगा ।आपने गिरते भूजलस्तर को बचाने के लिए अमृत सरोवर योजना के तहत चदेंलकालिन तालाबों के जीर्णोद्धार पर बल देते हुए कहा कि जरुरी है कि इन तालाबों मे पानी रुके तभी इसकी सार्थकता है।आपने मैदानी अमले को निर्देशित किया कि ग्रामीणों इलाकों मे हर घर नल हर घर जल योजना के तहत चालीस गांव मे पानी पहुचाया जा रहा है।जिसका रखरखाव गांव बालों को करना इसमें सख्ती बरती जाये।आपने प्रधानमंत्री आवास एवं अन्य योजना के संबंध मे आवश्यक निर्देश दिये।




No comments