ads header

Breaking News

धर्म की विश्व ख्याति व सुरक्षा हेतु होगा महामस्तकाभिषेक : स्वामीजी ^^^^^^^^^^^^^^^^^^^ ज्ञानमती माताजी के अतुलनीय कार्यों को विश्वविख्यात करें : सुरेश जैन आईएएस ****** मांगीतुंगी महामस्तकाभिषेक की तैयारियां जारी ^^^^^^^^^^^^^^^ म.प्र.से सौ से अधिक बस ले जाने का संकल्प

 इंदौर / - दिगंबर जैन धर्म की विश्व में सबसे ऊंची प्रतिमा सिद्धक्षेत्र मांगीतुंगी जी की पहाड़ी पर स्थापित है , गणिनी आर्यिका श्री ज्ञानमती माताजी की पावन प्रेरणा से विगत 6 वर्ष पूर्व प्रतिष्ठित 108 फीट उतुंग भव्य प्रतिमा का 6 वर्षीय अंतरराष्ट्रीय महामहोत्सव का विशेष समारोह 15 जून से 30 जून तक होने जा रहा है , यह आयोजन दिगंबर जैन धर्म की वैश्विक ख्याति व सुरक्षा हेतु अत्यंत आवश्यक है । 

   उक्त विचार जगदगुरु स्वस्ति पीठाधीश श्री रविंद्र कीर्ति स्वामीजी हस्तिनापुर ने मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ अंचल की इंदौर में आयोजित बैठक में व्यक्त करते हुए मांगीतुंगी मे आयोजित अंतरराष्ट्रीय महामस्तकाभिषेक में पधारने का आग्रह किया ।

    इस विशिष्ट बैठक की अध्यक्षता जैन समाज के ख्यातिलब्ध कर्मठ व्यक्तित्व श्री सुरेश जैन आईएएस भोपाल ने की । समाज की गौरव न्यायमूर्ति श्रीमति विमला जैन , समाज रत्न अनिल जैन कमल मंदिर दिल्ली , डा. जीवन प्रकाश जैन अध्यक्ष अखिल भारतीय दिगंबर जैन युवा परिषद के विशिष्ट आतिथ्य व हसमुख जैन गांधी अध्यक्ष कलस आवंटन समिति के मुख्य संयोजक  में संपन्न हुई बैठक में अनेक गणमान्य जनों ने भाग लेकर बैठक को सफल किया।

    अध्यक्षीय उद्बोधन में सुरेश जैन आईएएस भोपाल ने कहा कि हम सब मिलकर भगवान का अभिषेक करें और गणनी आर्यिका श्री ज्ञानमती माताजी के अतुलनीय कार्यों को विश्व विख्यात करें यही हम सब का संकल्प होना चाहिए । इस अवसर पर कलस आवंटन समिति के अध्यक्ष हसमुख जैन गांधी ने कहा कि भगवान ऋषभदेव की प्रतिमा हमारी धरोहर है प्रतिमा की प्रतिष्ठा के बाद 6 वर्षीय मांगीतुंगी मे  महामस्तकाभिषेक में हम सब मिलकर 108 बस लेकर जाएंगे व महामस्तकाभिषेक कर मध्य प्रदेश का इतिहास रचाएंगे । इस अवसर पर न्यायमूर्ति श्रीमती विमला जैन , श्रीमती पुष्पा कासलीवाल , कमलेश कासलीवाल , राजकुमार पाटोदी आदि ने संबोधित किया । बैठक का संचालन अंतर्राष्ट्रीय गणितज्ञ डॉ. अनुपम जैन व आभार प्रदर्शन समन्वयक राकेश विनायका ने व्यक्त किया । बैठक में विमल अजमेरा , कोशल्या पतंग्या , डॉ. जिनेंद्र जैन , एमके जैन , डीके जैन ,सुशील पण्ड्या , दिनेश जोशी ,सुमत लुहाडिया आदि अनेक गणमान्य समाज श्रेष्ठियों सहित सनावद ,खंडवा ,उज्जैन , धामनोद , मंडलेश्वर ,मंदसौर सहित अनेक स्थानों की प्रतिनिधियों ने भाग लिया । इस सभा का संयोजन अतुल जैन , संजय जैन अहिंसा , ऋषभ जैन ,कीर्ति पंड्या , महेंद्र बंडी , रजनीकांत गांधी , शरद पानोत, पवन बगड़िया , ने किया । मोदीजी की नसिया इंदौर में संपन्न इस बैठक में बड़ी संख्या मे समाज जनों ने भाग लेकर महोत्सव को सफल बनाने का संकल्प व्यक्त किया । इंदौर के समस्त मंडलों के पदाधिकारी , इंदौर सामाजिक संसद के समस्त पदाधिकारी ,सोशल ग्रुप फेडरेशन एवं समस्त ग्रुपों के पदाधिकारी ,अखिल भारतीय महिला संगठन,अखिल भा. जैन युवा परिषद एवं समस्त दिगंबर जैन जातियों के पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति से समारोह का शानदार आगाज हुआ ।

( राजेश जैन "रागी" बकस्वाहा )


No comments