घनश्याम बाग़ दद्दा जी धाम मे चल रहे सवा करोड़ शिव लिंग निर्माण एवं प्राण प्रतिष्ठा
खजुराहो दद्दा जी शिष्य मण्डल एवं दद्दा जी इंटरनेशनल कळचर सेंटर फ्रांस के भक्तों द्वारा घनश्याम बाग़ दद्दा जी धाम मे चल रहे सवा करोड़ शिव लिंग निर्माण एवं प्राण प्रतिष्ठा के पवित्र पावन पर्व पर ब्रह्म मुहूर्त की महा आरती श्री श्री 108 श्री मतगेश्वर महराज के चरणों मे अर्पित करने के पश्चात् पवित्र शिव सागर के जल एवं बेल पत्रि, पुष्प एवं प्रसाद लेकर दद्दा जी धाम के लिए प्रस्थान किया | खजुराहो दद्दा जी शिष्य मण्डल के सयोजक एवं श्री मतगेश्वर सेवा समिति के संस्थापक पंडित सुधीर कृष्ण शर्मा जी ने जल कलश दद्दा जी के ज्येष्ठ पुत्र श्री अनिल भैया के कर कमलों मे भेंट कर प्राण प्रतिष्ठा के पूजन मे शामिल हुए | शिष्य मण्डल ने शिव लिंग के निर्माण मे अपनी स्वयं सेवा देकर स्वयं सेवा की एवं 18 पुराण तथा 9 कुण्डीय हवन यज्ञ मे शामिल हुए| विदित हो कि श्री दद्दा जी का खजुराहो के श्री मतगेश्वर महादेव एवं कालिन्जर मे उपस्थित श्री नीलकंठ मंदिर से विशेष लगाव रहा है पूजय्नीय दद्दा जी एवं जिज्जी जी कि इक्षा खजुराहो मे एक विशाल यज्ञ कि रहीं जो कि कोरोना काल कि वजह से पूर्ण नहीं हो सकी | इस आध्यत्मिक महा यज्ञ मे आचार्य श्री विद्यासागर जी शिष्य मण्डल खजुराहो के सदस्य, पूर्व मंत्री संजय पाठक, वोलीबुड अभिनेता राजपाल यादव, विधायक नीरज दीक्षित, आचार्य श्री भल्ला महाराज, बाल कृष्ण इंस्टिट्यूट ऑफ़ कोटा राजस्थान के श्री अरिकेश जोशी, चार्ली राजा, एन आर आई समीर सिद्धार्थ शर्मा, एवं बड़ी संख्या मे जनप्रतिनिधि, संगीतकार, तथा बुंदेली लोक कलाकार उपस्थित रहे |
No comments