ads header

Breaking News

कलेक्टर के निर्देश पर शासकीय जमीन से हटाया गया अतिक्रमण ग्राम ऊजरा, भिरोटा, गुरसारी में हुई बड़ी कार्यवाही बच्चों के खेलने की जमीन हुई अतिक्रमण मुक्त नाली के अतिक्रमण को हटाते हुये निर्माण कार्य कराया शुरू

 कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देश पर महाराजपुर तहसीलदार श्री सुनील वर्मा के नेतृत्व में राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने जेसीबी के माध्यम से मौके पर शुक्रवार को ग्राम पंचायत ऊजरा के बच्चों के खेलने की खेल मैदान की भूमि जिसका रकवा 1.540 है जिसको अवैध अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया गया है। तहसीलदार श्री वर्मा ने बताया कि सभी अतिक्रमणकारियों को जमीन से समय-सीमा में कब्जा हटाने के लिये नोटिस जारी किया गया था परंतु इनके द्वारा कब्जा नही हटाया गया। जिससे इन पर बेदखली की कार्यवाही करते हुए जुर्माना वसूलने की कार्यवाही की गई और भविष्य में कब्जा नही करने की हिदायत देते हुए कहा गया कि अगर फिर से कब्जा किया गया तो जेल भेजने की कार्यवाही की जाएगी। उक्त भूमि पर अतिक्रमणकारी हरनारायण पिता मुन्ना लाल शिवहरे, कृष्णा पिता मातादीन रैकवार, रामस्वरूप पिता भगोला रैकवार के द्वारा तार बारी लगाकर अवैध तरीके से कब्जा किया गया था। इसी प्रकार ग्राम भिरोटा में शासकीय भूमि पर अतिक्रमणकारी रंधौर सिंह द्वारा कब्जा किया गया था एवं ग्राम गुरसारी में नाली की भूमि पर अतिक्रमणकारी बालगोटी राजपूत के किये गए कब्जे को हटवाते हुए नाली निर्माण का कार्य तत्काल शुरू कराया गया।





No comments