छतरपुर CSP ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र में लगाई चैकिंग, मंचा हड़कम्प--
छतरपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के देरी रोड तिराहे पर छतरपुर सीएसपी लोकेन्द्र सिंह और सिविल लाइन थाना टीआई अरविंद सिंह दांगी के द्वारा छतरपुर पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के निर्देश पर चैकिंग लगाई गई,जिसमे दो पहिया बाहनों पर बैठे तीनों लोगो एवं बाहन के दस्तावेज पूर्ण ना होने पर की गई चालानी कार्रवाई, तो वही चार पहिया बाहनों पर चढ़ी ब्लैक फिल्म को उतरवाए गया एवं दी गई समझाइस मौके पर सिविल लाइन थाना पुलिस बल,सिविल लाइन टीआई अरविंद दांगी ने ब्लैक फ़िल्म बालो के काटे ऑनलाइन चालान ।।
No comments