ads header

Breaking News

दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराने RO पानी प्लांट सील कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम ने की कार्यवाही

कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देशन  पर एसडीएम बड़ामलहरा श्री विकास कुमार आनंद ने ग्राम रजपुरा में लगा प्यूरीफायर पानी प्लांट का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें जांच करने पर कोई भी दस्तावेज जैसे FSSAI, BIS, कमर्शियल इलेक्ट्रिक लायसेंस, लेवल, पैकिंग पाउच के लेबर सर्टिफिकेट, टीडीएस आदि उपलब्ध नहीं कराये जाने पर प्लांट को  सील करने को कार्यवाही की गई। इस दौरान फूड सेफ्टी ऑफिसर सहित राजस्व अमला उपस्थित रहा।




 

No comments