आज दिनांक 14 जून 2022 मंगलवार को श्री सद्गुरू कबीर साहेब स्तंभ, पुरानी विधानसभा पर अखिल भारतीय कोली समाज (रज़ि) नई दिल्ली शाखा-
मध्यप्रदेश के द्वारा पुष्प माला पूजा अर्चना कर मिठाई फल इत्यादि का वितरण किया गया ।
आयोजन मे सर्व श्री बलवंत सिंह शाक्य (प्रदेश अध्यक्ष) श्री इंजी.अमरदीप कंसौरिया (प्रदेश उपाध्यक्ष), श्री दिलीप देवरिया (प्रदेश महासचिव), श्री सोमदत्त कोली (युवा प्रदेशाध्यक्ष), श्री दुलीचंद शाक्य, श्री सुरेश शाक्य (प्रदेश संगठन मंत्री), संतोष वर्मा, एम.एल. झिरवार, विजय कुमार शाक्य, इंजी.नरेंद्र महावर, भगतसिंह महावर, जगदीश कुमार शाक्य, ठाकुरदास वर्मा (प्रदेश सचिव), घनश्याम भकोरिया (प्रदेश महासचिव), रमेश शाक्य, ताराचंद शाक्य, छोटेलाल शाक्य, लक्ष्मण प्रसाद आर्य, संजय जी आदि समाजिक बंधुओ ने उपस्थित होकर आयोजन को गरिमामय बनाया।
No comments