ads header

Breaking News

सोमवार को पार्षद पद के लिये 14 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुये ------

 उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था.निर्वा.) छतरपुर ने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव अंतर्गत छतरपुर जिले के 3 नगरपालिका एवं 12 नगर परिषद में पार्षदों के पद के लिये नाम निर्देशन पत्र जमा करने की प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में 13 जून सोमवार को छतरपुर नगरपालिका से 2 पुरूष, नौगांव नगरपालिका से 1 पुरूष, नगर परिषद बिजावर व बक्स्वाहा से 1-1 पुरूष, नगर परिषद बड़ामलहरा से 3 पुरूष और घुवारा नगर परिषद से 1 महिला, नगर परिषद लवकुशनगर से 1 पुरूष और 1 महिला और नगर परिषद् चंदला से 2 महिला एवं 1 पुरूष सहित 7 नगरीय निकायों से कुल 10 पुरूष एवं 4 महिला सहित 11 एवं 13 जून को कुल 15 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुये।


No comments