वोट तुम्हारा तो उम्मीदवार भी तुम्हारा गड़बड़ किया तो उसे हटाने का अधिकार तुम्हारा की तर्ज पर हुआ आप प्रत्यशी कला स्नातक 21 वर्षीय दिव्या अहिरवार का चयन।
धन बल, छल बल, बाहुबल और झूठी शान के दुष्चक्र में फंसी राजनीति को बदलेंगे : अमित भटनागर
बिजावर, /आप नेता अमित भटनागर की अगुवाई में, "वोट तुम्हारा तो उम्मीदवार भी तुम्हारा, गड़बड़ किया तो उसे हटाने का अधिकार भी तुम्हारा" की तर्ज पर हुआ बिजावर नगर के वार्ड नं 09, डॉ.अम्बेडकर वार्ड में आम आदमी पार्टी के प्रत्यशी का चयन। वार्डवासियों ने सर्व सम्मति से कला स्नातक 21 वर्षीय दिव्या अहिरवार का चयन अपने पार्षद उम्मीदवार के लिए किया। दिव्या के पार्षद चुने जाने की घटना किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है, दिव्या को पास में रहने बाली ऊषा अहिरवार आम आदमी पार्टी, जनता की राय से प्रत्याशी का चयन कर रही ऐसा कह कर अपने साथ ले गाई, वहाँ समजिक कार्यकर्ता व आप नेता अमित भटनागर जो कि नवाचार के लिए जाने जाते है उन्होंने वर्तमान राजनीति की दुर्दशा पर चिंता व्यक्त करते हुए शिक्षित, ईमानदार युवाओं से इस चुनौती को स्वीकारने की बात कही तो दिव्या ने भी संभावित प्रत्यशी में अपना नाम लिखवा दिया। दिव्या ने बताया कि उनका परिवार गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाला है, परिवार में किसी ने कभी राजनीति नहीं की। वार्ड नं 9 अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित वार्ड से दिव्या के साथ ऊषा अहिरवार,राधा अहिरवार और सविता अहिरवार ने सम्भावित प्रत्याशियों में अपने नाम लिखाये। राधा अहिरवार के पति विनोद अहिरवार इसी वार्ड से पिछला चुनाव लड़े थे और सिर्फ 15 वोट से हारकर दूसरे नम्वर पर रहे थे। ऊषा अहिरवार सबकी मदद और जन सेवा के लिए जानी जाती है, राधा और सविता अहिरवार अपने सरल सहज स्वभाव के कारण लोकप्रिय है, वही दिव्या गरीब बच्चों को फ्री कोचिंग पढ़ाती है, उनके सेवा भाव से प्रभावित होकर राजनीति में सक्रीय ऊषा, राधा- विनोद अहिरवार, सविता-रामरतन अहिरवार व वहां उपस्थित वार्ड नं 9 डॉ. आंबेडकर बस्ती के लभगभ एक सैकड़ा से अधिक लोगों ने सर्वसम्मति से दिव्या को पार्षद उम्मीदवार पर मुहर लगा दी और पूरी बस्ती में सिर्फ एक फार्म भरने का संकल्प लिया। गैरतलब है कि वार्ड नं 09 अनुसूचित जाति वाहुल्य वार्ड है जिसमे 859 वोटर है, जिसमे अहिरवार समाज के 500 से अधिक वोटर है, और बस्ती से 5 नामाकन हो जाते रहे है, जिस कारण लेकिन पिछले कई सालों से वाहरी प्रत्याशी ही जीतते आये है, और नामांकन के आखिरी दिन निकलने के बाद भी इस बस्ती से सिर्फ एक ही नामांकन हुआ है।
अमित का कहना है कि हमारी राजनीति सेवा भाव से हटकर धन बल, छल बल, बाहुबल और झूठी शान के दुष्चक्र में फंस गई है, आज टिकिट बिक रहे है, फिर वोटर फिर पार्षद बिकेंगे, और ये पूरी बसूली जनता से होगी। लूटने के अलावा जनता के हिस्से में कुछ नहीं आता अमित का कहना है कि लोकतंत्र में जनता मालिक है, पर जनता की स्थिति भिखारी जैसी बना दी है। अमित भटनागर का कहना है कि इस प्रयोग के माध्यम से हमारी कोशिश दुष्चक्र में फंसी राजनीति में सादगी और ईमानदारी लाने की है। अमित ने कहा कि आपका भाव अच्छा हो तो जनता भी सहयोग करती है, हम वार्डवासियों के साथ मिलकर वार्ड 9 के लिए नई योजनाएं बनाएंगे। इस पूरे कार्यक्रम में राहुल अहिरवार, विनोद अहिरवार, राधा अहिरवार, रामरतन अहिरवार, सविता अहिरवार, ऊषा अहिरवार, गीता अहिरवार, दीपक, मेवालाल, लाखन लाल, गोगल, सुनील, रवि, राहुल, अनीता, नंदी, गेंदा, मोहन, मोनू , घनस्याम, जगदीश, बाबा, महेश, हारबाई, लछ्मण, विजय, रामसहाय सहित एक सैकड़ा से अधिक वार्डवासी सहभागी हुए।
भाजपा मीडिया प्रभारी ने थामा आप का दामन : भाजपा बिजावर मंडल प्रभारी राकेश सिंह ने भाजपा की कार्यशैली से असंतुष्ट होकर भाजपा से स्तीफा देकर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है, उन्होंने वार्ड नं 5 से आप के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में नामाकन दाखिल किया है, उन्हें अमित भटनागर ने आप की सदस्यता दिलाई, राकेश के अलावा वार्ड नं 1 से राम पाल शर्मा, वार्ड 03 से गंगों दौलत विश्वकर्मा, वार्ड 6 से विनय श्रीवास, वार्ड 9 से दिव्या अहिरवार ने आप अधिकृत प्रत्याशी के रूप में नामाकन दाखिल किया है।
सुशील गुप्ता
बिजावर
8878202808
No comments