ई.व्ही.एम. मशीनों का प्रथम रेण्डमाईजेशन 22 जून को
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था.निर्वा.) छतरपुर श्री संदीप जी आर ने बताया कि नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 हेतु ईव्हीएम मशीनों का प्रथम रेण्डमाईजेशन 22 जून शाम 5 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय व्हीसी कक्ष छतरपुर में किया जाएगा। तदुपरांत 23 जून को प्रातः 10ः30 बजे कार्यालय पुरानी तहसील महल रोड छतरपुर में स्थापित ईव्हीएम वेयरहाउस से भौतिक रूप से ईव्हीएम मशीनों को रिटर्निंग ऑफीसर समस्त नगरीय निकायों को आवंटित की जायेगी। कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मास्क लगाना अनिवार्य होगा। इस कार्य से संबंधि अधिकारी-कर्मचारियों को दायित्व सौंपे गए हैं। सभी समयानुसार अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे।
No comments