3 शासकीय सेवक स्थानीय निर्वाचन शाखा छतरपुर में किए गए अटैच आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन करने की शिकायतों पर लिया संज्ञान
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी छतरपुर श्री संदीप जी. आर. के निर्देशानुसार 3 शासकीय सेवकों को स्थानीय निर्वाचन शाखा छतरपुर में किया गया अटैच। उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था.निर्वा.) छतरपुर ने बताया कि त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 अंतर्गत 3 शासकीय सेवकों के विरूद्ध चुनाव में आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन करने पर प्राप्त हुई शिकायतों में जिसमें चुनाव प्रभावित किये जाने के संबंध में बात संज्ञान में लाई गई थी। जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए श्री शिवपूजन शुक्ला, समिति प्रबंधक सेवा सहकारी समिति ग्राम सलैया जिसके संबंध में उसी क्षेत्र से इनके नातेदार जिला पंचायत सदस्य हेतु उम्मीदवार है तथा शिक्षक द्वय श्रीमती गीता पवया, प्राथमिक शाला शिक्षक कुम्भगढ़ संकुल उ.मा. विद्यालय क्र. 1 छतरपुर जिनके विरूद्ध चुनाव प्रचार संबंधी शिकायत आने एवं श्री रामप्रकाश त्रिपाठी शिक्षक प्रा.मा. सिसोलर में पदस्थ है एवं इनकी पत्नी ग्राम पंचायत खड्डी से सरपंच पद की प्रत्याशी है, नजदीकी ग्राम होने के कारण इनके द्वारा प्रचार प्रसार करने की शिकायत प्राप्त हुई है। प्राप्त शिकायतों के आधार पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए सभी तीनों शासकीय सेवकों को आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन करने एवं चुनाव प्रभावित किये जाने पर कार्यालय स्थानीय निर्वाचन छतरपुर में संबद्ध किया गया है। सभी शासकीय सेवकों को कड़ी हिदायत दी गई है कि आदर्श आचरण संहिता का पालन करते हुए चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराएं। उल्लंघन करने पर संबंधित के विरूद्ध की जाएगी कार्यवाही।
No comments