ads header

Breaking News

एकता और अनुशासन का करें अनुसरण: कलेक्टर कलेक्टर ने 4 एनसीसी कैडेट्स को वेस्ट कैडेट अवार्ड से किया सम्मानित

 कलेक्टर छतरपुर श्री संदीप जी आर ने 20 जून सोमवार को 25 म0प्र0 बटालियन एनसीसी छतरपुर के प्रागंण में 25 म0प्र0 बटालियन एनसीसी छतरपुर के 04 एनसीसी कैडेट्स को वर्ष 2021-22 में वेस्ट कैडेट दिव्यांशी शुक्ला, रक्षा सुल्लेरे, कुशाग्र चौरसिया केन्द्रीय विद्यालय छतरपुर को सीडब्ल्यूएस स्कॉलरशिप अवार्ड सहित शिवम साहू जवाहर नवोदय विद्यालय कुण्डेश्वर (टीकमगढ़) को वेस्ट कैडेट अवार्ड से चैक प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कमान अधिकारी कर्नल श्री व्ही.के.एस. चौहान एवं प्रशासनिक अधिकारी ले0 कर्नल श्री आर.के. गोयत सहित बटालियन के अधिकारी व कर्मचारी तथा 250 एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे।

इस दौरान कलेक्टर श्री जी आर ने एनसीसी के कैडेटों को प्रेेरित करते हुए कहा कि सभी को एकता और अनुशासन का अनुसरण करना चाहित तथा इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सब भारत के नागरिक है और हमें अपने कर्तव्य का निर्वहन ईमानदारी, मेहनत एवं लगन से करना चाहिए तथा देश की सुरक्षा व्यवस्था में अपना यथा उचित योगदान देना चाहिए। तत्पश्चात कलेक्टर ने एनसीसी कैडेटों के साथ स्वल्पाहार भी किया।



No comments