प्राण भी चले जाएं तो मंदिर की रक्षा करना चाहिए मुनि श्री विमल सागर जी *वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव के अन्तर्गत 9 वेदियों की शुद्धि हुई
बांदरी जिला सागर ( मध्यप्रदेश) मे
सर्व श्रेष्ठ साधक आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के
शिष्य मुनि श्री विमल सागर जी महाराज, मुनि श्री अनन्तसागर जी महाराज, मुनि श्री धर्मसागर जी महाराज, मुनि श्री भावसागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य मे एवं प्रतिष्ठाचार्य ब्रह्मचारी नीलेश भैया जी बंडा के निदेशन में चल रहे वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव जो श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर बांदरी जिला सागर मध्यप्रदेश में चल रहा है उसके अंतर्गत
प्रातः काल की बेला मैं अभिषेक शांतिधारा, पूजन हुई एवं 9 वेदियों की शुद्धि हुई और पिठोरिया मंदिर के लिये 2 वेदियों की घोषणा की गयी इस अवसर पर धर्म सभा को संबोधित करते हुए मुनि श्री विमल सागर जी महाराज ने कहा कि
प्राण भी चले जाएं तो मंदिर की रक्षा करना चाहिए
आगामी कार्यक्रम इस प्रकार संपन्न होंगे
23 जून 2022 गुरुवार
प्रातः 5:30 बजे अभिषेक, शांतिधारा, प्रातः 6:45, नवीन वेदी पर श्रीजी विराजमान, मुनि संघ की दिव्य देशना तदोपरांत विश्वशांति महायज्ञ(हवन).
दोपहर 1 बजे संयम कीर्ति स्तंभ शिलान्यास समारोह
चौधरी पेट्रोल पंप पर होगा इस कार्यक्रम में भारत के विभिन्न नगरों से लोग आ रहे हैं।
अदभुत आवाज से धर्मेन्द्र रैंकवार सागर, बाँदरी
No comments