ads header

Breaking News

नई दिल्ली में प्रभात प्रकाशन द्वारा प्रकाशित डॉ. उमेन्द्र रत्नू जी की पुस्तक 'महाराणा:सहस्र वर्षों का धर्मयुद्ध' का विमोचन श्री अमित शाह जी गृहमंत्री ने किया।

 धर्म व संस्कृति की रक्षा हेतु मेवाड़ के महाराणाओं के हजारों वर्षों के संघर्ष व गौरवशाली इतिहास को इस पुस्तक में समाहित कर देश के सामने रखने का यह एक सराहनीय प्रयास है।


महाराणा पुस्तक के विमोचन के अवसर पर  वामपंथी इतिहासकारों ने कितनी झूठी बातें राजपूतों के संबंध में बोली गयीं हैं।आज गृहमंत्री जी ने इतिहास पर जो प्रकाश डाला वह अद्वितीय है। पुस्तक सबके लिये पठनीय है। प्रभात प्रकाशन के इस प्रकाशन से राष्ट्रवादी साहित्य को बल मिलेगा ।







No comments