ads header

Breaking News

श्री वाघेश्वर धाम शिष्य मंडल बुंदेलखंड ॐ🔱🔔🥦🌴🇮🇳🌲🚩🌹💐🏳️‍🌈 परमपूज्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी , जय वागेश्वर धाम की ,जय मतंगेश्वर महाराज की

 लंदन में चल रहे सनातन धर्म के प्रचार के लिए मतंगेश्वर सेवा समिति की तरफ से आपको सत सत नमन । 

खजुराहों को आध्यात्मिक तीर्थ बनाने के लिए परमपूज्य देव प्रभाकर शास्त्री (दद्दाजी),माँ ऋतम्भरा जी एवं आचार्य श्री विद्यासागर जी के आदेशानुसार भारत के सभी पुरातत्व एवं यूनेस्को के सभी मंदिरों में पूजा पाठ होना चाहिए जिससे भक्तों को दर्शन उपलब्ध हो और प्रदर्शन न हो इस तत्थ के लिए मैने माननीय प्रधानमंत्री जी को भी पत्र लिखा है तथा प्रधानमंत्री कार्यलय  से यह सूचना मिली है कि देश मे 1100 मंदिरों का पून: प्राण प्रतिष्ठा और पूजन प्रारम्भ होगा जिसमे खजुराहों के मंदिर भी सामिल है । खजुराहों तीर्थ स्थल घोषित होने से जुगलकिशोर एवं पन्ना के समस्त मंदिर,जटाशंकर, भीमकुण्ड,झिंना, चित्रकूट, बम्बरबेनी(लवकुशनगर),मैहर देवी, कालिंजर,अजयगढ़,वृहस्पति कुंड , कालिका मैया(बछौन) ,बिंधवासिनी माता(बाँदा), सुत्रेक्षण मुनि (आश्रम सारंग पन्ना) ,चन्देरीआदि स्थानों का भी तीर्थ स्थानों के रूप में विकास होगा जिससे देश विदेश से आने वाले भक्तों से क्षेत्र का विकास एवं आमजन को रोजगार प्राप्त होगा।

बड़े हर्ष के साथ आपको सूचित करता हूँ कि खजुराहों के आर्थिक विकास में वाघेश्वर धाम की कृपा की वजह से सभी होटलों एवँ गेस्ट हाउस के व्यवसाय में 45 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।

आपसे विनम्र निवेदन है कि अपने  इस प्रथम विदेश यात्रा में खजुराहो को तीर्थ स्थान दिलाने के लिए घोषणा कर क्षेत्र के विकास में और युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए आपका आशीर्वाद वचन प्राप्त हो इसी आशा के साथ आपके इंतजार में सभी बुंदेलखंडी आपको नमन करते हैं l


निवेदक 

         पंडित सुधीर कृष्ण शर्मा

स्थान: मतंगेश्वर धाम,खजुराहों 

दिनांक 7/06/2022

दिन : शुभ मंगलवार


 संस्थापक,

मतंगेश्वर सेवा समिति एवँ समस्त होटल व्यापार एवं पर्यटन एसोसिएशन खजुराहों समस्त जैन समाज अतिशय खजुराहों व्यापार संघ खजुराहों ,खजुराहों डिवेलपमेंट एसोसिएशन, दद्दाजी इंटरनेशनल कल्चरल सेंटर, आचार्य श्री विद्यासागर शिष्य मंडल खजुराहों ,समस्त गाइड/ ट्रेवल एजेंट/ट्रांसपोर्टर झांसी -ओरछा- खजुराहों ।



No comments