ads header

Breaking News

बीएमएस ने विपिन अवस्थी को सौंपी पर्यावरण मंच की जिम्मेदारी

 बीएमएस  छतरपुर-  पर्यावरण मंच भारतीय मजदूर संघ मध्यप्रदेश के प्रांत संयोजक पवन मेहता ने बीएमएस विभाग प्रमुख हरेन्द्र सिंह चंदेल एवं जिलाध्यक्ष नरेंद्र चतुर्वेदी की अनुशंसा उपरांत विपिन अवस्थी को पर्यावरण मंच भारतीय मजदूर संघ छतरपुर का जिला संयोजक नियुक्त किया|


बीएमएस जिला मंत्री भूपेंद्र सिंह बुन्देला ने बताया कि विपिन अवस्थी लम्बे समय से पर्यावरण के क्षेत्र में काम कर रहे हैं भारतीय मजदूर संघ ने सामाजिक व पर्यावरण के क्षेत्र में उनके व्दारा लगन व निष्ठा से सतत् किये जा रहे कार्यो को देखते हुए उन्हें पर्यावरण मंच जिला संयोजक का दायित्व सौंपा है ताकि जिले में पर्यावरण को सुंदर व स्वच्छ बनाये रखने के लिए उनके व्दारा किये जा रहे कार्यो को और अधिक गति मिल सके,इसी तारतम्य में रविवार को भैंसासुर मुक्ति धाम में पौधों के रख रखाव व सिचाई कार्य में व्यस्त विपिन अवस्थी एवं उनके साथीयों के बीच पंहुचकर बीएमएस पदाधिकारीयों ने उन्हें जिला संयोजक बनाये जाने का नियुक्ति पत्र सौंपा है|

इस अवसर पर उपस्थित बीएमएस विभाग प्रमुख हरेन्द्र सिंह चंदेल,जिला उपाध्यक्ष विनोद सैनी,जिला मंत्री भूपेंद्र सिंह बुन्देला,कोषाध्यक्ष नरेन्द्र निगम, डिल्लाराम अहिरवार,चन्द्रभान साहू सहित सभी ने विपिन अवस्थी को पुष्पगुच्छ भैंटकर बधाई एवं शुभकामनाएं देते कहां की संगठन ऐसी आशा करता है कि आपके कार्यकाल में संगठन का विस्तार व कार्य नई ऊंचाइयां हासिल करेगा|




No comments