ads header

Breaking News

पीड़ितों की सेवा हेतु महाराजा छत्रसाल की जन्म जयंती पर रक्तवीरों ने किया रक्तदान छतरपुर ।

 रक्तवीर सेवा दल के अमित जैन ने बताया कि हमारे गौरवपूर्ण इतिहास के सुपर हीरो जन-जन के नायक महाराजा छत्रसाल की जन्म जयंती पर रक्तवीर सेवा दल के रक्तवीरों ने पीड़ितों की सहायता हेतु रक्तदान किया जिसमें आज ने सूरज अहिरवार

अशोक कुमार,दिलीप अनुरागी,गणेश,अंशुल,हिमांशु ने रक्तदान किया।

 महाराजा छत्रसाल पूरी मानव जाति के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत रहे, उनकी पीड़ित मानव सेवा को देखते हुए उनके राज्य में प्रजा हाथ जोड़कर यही निवेदन करती थी।

छत्रसाल महाबली

करियो सब भली भली।

 उनकी कृपा सब पर रहे और सब की भलाई के लिए हम रक्तवीर रक्तदान करते रहे है।


No comments