नगर के विभिन्न मार्गो से अतिक्रमण हटाया गया
कलेक्टर महोदय श्री तरुण भटनागर एव श्री निरंकार पाठक मुखय नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद ओरछा के निर्दशानुसार आज दिनाक 14/6/22 को श्री दीपक विश्वकर्मा उपयंत्री ,श्री विनोद शर्मा उप राजस्व निरीक्षक,श्री श्रीचन्द्र शर्मा स्वच्छता निरीक्षक,श्री प्रदीप परिहार स्वच्छता प्रभारी,श्री ज्ञान सिंह राय वाहन चालक,श्री महेन्द्र यादव वाहन चालक एवं सफाई संरक्षकों व पुलिस प्रशासन द्वारा नगर के विभिन्न मार्गो से अतिक्रमण हटाया गया
1 नगर परिषद कार्यालय के सामने फुटपाथों से
2 नदी रोड पर सडक किनारे से
3 मैन चौराहे से मछली दरवाजे तक
4 मैन चौराहे से दीप रेजेंसी तक
No comments