खजुराहो नवदिवसीय पर्यावरण कार्यशाला का आज ब्रह्मा जी मंदिर तथा निनोरा तालाब की साफ सफाई कर वहाँ फेली हुई गंदगी को हटाकर ब्रह्मा मंदिर की परिक्रमा को जन मानस के लिए खोला गया |
इसी कार्यक्रम मे खजुराहो के लेखक एवं सीनियर पथ प्रदर्शक श्री शिव रतन तिवारी जी ने उपस्थित जन मानस एवं विद्यार्थियों को बताया कि सम्पूर्ण विश्व मे मात्र दो ब्रह्मा जी के मंदिर हैँ एक राजस्थान के पुष्कर मे और दूसरा खजुराहो मे | चंदेल राजाओं ने खजुराहो मे सर्वप्रथम चौसठ योगिनी एवं ब्रह्मा मंदिर का निर्माण कराया था जहाँ से उनकी आध्यत्मिक यात्रा की शुरुवात हुई थी | तथा उन्होंने पहला तालाब निनोरा तालाब बनवाया था जो कि आज कल अतिक्रमण एवं गंदगी से त्रस्त है |
विदित हो इस नवदिवसीय कार्यशाला मे शिव सागर तालाब,प्रेम सागर तालाब, भगवान मतँगेश्वर मंदिर, बगराजन मंदिर, काली मंदिर, धोलागिरी मंदिर, जैन मंदिर परिसर आदि मंदिरों मे साफ सफाई एवं पौधा रोपण किया गया | कार्यक्रम के सयोजक पर्यटन विशेषज्ञ एवं मतँगेश्वर सेवा समिति के संस्थापक पंडित सुधीर कृष्ण शर्मा जी ने बताया कि खजुराहो मे स्वक्षता अभियान के कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्रह्म कुमारी विश्वविद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर, नगर परिषद खजुराहो, ASI खजुराहो, स्वर्णोदय तीर्थनियास जैन मंदिर, व्यापार संघ, होटल ललित, होटल रेडीसन, श्री मतँगेश्वर निधि बैंक, लायंस क्लब एवं आम जन खजुराहो का विशेष सहयोग एवं श्रम दान प्राप्त हुआ | आज के स्वक्षता अभियान में श्री अविनाश तिवारी, अवधेश तिवारी, राकेश जैन, विजय रजक, राज रैकवार, वीरू सीगोत, सुभम अरजरिया, मान सिंह, ओमकार सिंह परमार, गृजेश सोनी एवं पुरानी बस्ती के आम जन ने अपना श्रम दान कर ब्रह्मा मंदिर को पॉलीथिन मुक्त किया तथा स्वक्षता बनाए रखने कि शपथ ली |
No comments