छतरपुर शहर में विद्युत चेकिंग से मचा हड़कंप
छतरपुर शहर वितरण केंद्र में वर्तमान समय में गर्मी बढ़ने के कारण मांग अत्यधिक है जिस कारण से लाइन लॉस कम करने के लिए कार्यपालन अभियंता आर ए मिश्रा के निर्देशन में सहायक अभियंता शहर रिंकु मैना द्वारा विद्युत कनेक्शनों की जांच प्रतिदिन की जा रही है । माह मई 2022 में विद्युत चोरी के 42 प्रकरण बनाए गए जिसमें लगभग 21 लाख रुपए की रिकवरी भी निकाली गई। माह जून 22 में अब तक 34 नंबर विद्युत चोरी एवं भार वृद्धि के प्रकरण तैयार किए जा चुके हैं जिनकी रिकवरी निकाली जाना है । दिनांक 10 जून 2022 से प्रतिदिन शहर में बाहर से आई चार नंबर चेकिंग दलों द्वारा चेकिंग का कार्य वृहत स्तर से ओवरलोडेड ट्रांसफार्मर जहाँ उपभोक्ता को 100₹ बिल प्राप्त हो रहा है एवं सर्विस लाइन या मीटर से छेड़छाड़ कर विद्युत उपयोग किया जा रहा है एवं परिसर में अत्यधिक लोड है एवं बिल में कम लोड है कि चेकिंग किया जाना है। दिनांक 10 जून 2022 को चेकिंग टीम द्वारा 19 विद्युत चोरी के प्रकरण तैयार किए गए हैं शहर में ई-रिक्शा धारकों के यहां भी चेकिंग टीम द्वारा चेकिंग की गई जिसमें 30 नंबर प्रकरण तैयार कर उन्हें समझाइश दी गई की ई-रिक्शा चार्ज करने हेतु नियमानुसार नया कनेक्शन लेवे एवं भार वृद्धि करवा कर ही विद्युत उपयोग करे जिससे विभाग को ट्रांसफार्मर वाइज सही लोड का पता चल पाये।
No comments