ads header

Breaking News

ग्राम पंचायत दालौन से सरपंच पद हेतु (श्रीमति अर्पणा संतोष कुमार पाठक ने जमा किया नामांकन पत्र

 छतरपुर - जनपद पंचायत छतरपुर के ग्राम पंचायत दालौन से समाजसेवी संतोष कुमार पाठक की धर्मपत्नी श्रीमती अर्पणा संतोष पाठक चुनाव लड़ रही है। जनता के स्वाभिमान एवं जन सेवा करती आ रही हैं। ग्राम पंचायत दालौन से क्षेत्र से उनकी दावेदारी से चुनावी मुकाबला रोचक होगा। सामाजिक कार्यों सहित धार्मिक कार्यों में अपनी रुचि रखने वाले संतोष कुमार पाठक का परिवार जनहितेषी है। उन्होंने किसानों और गरीबों की आवाज उठाकर क्षेत्रों में कई वर्षो से विकास के लिए संघर्ष करते आ रहे हैं। 

इस दौरान किसान युवा नेता गुल्लन पाठक ने तमाम लोगों के साथ उनके समर्थन में खड़े उतरेंगे। वे सहारे का सहारा बनेंगे। और हमेशा उनके साथ तत्पर खड़े रहेंगे। इस दौरान गुल्लन पाठक ने बताया कि श्रीमति अर्पणा संतोष पाठक ने जनता की सेवा मे हमेशा तत्पर खड़े रहते  और क्षेत्र के विकास के लिए जनता की सेवा में अपना जीवन समर्पित किया। आज उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। इस दौरान उनके साथ सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र के लोग शामिल हुए।





No comments